Shantakumari, Editor- SDC NEWS : राजस्व और कौशल विकास मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री आर.वि देशपांडे 24-25-26 सितंबर को तीन दिवसीय दौरे पर कारवार आएंगे। इस दौरे में श्री आर.वि देशपांडे कारवार, दांडेली, हलियाल जिले के कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनमें से दो महत्वपूर्ण भागमती और अंबिकानगर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
तीन दिवसीय दौरे पर 24 सितंबर को कारवार आएंगे आर.वि देशपांडे