Shantakumari, Editor-SDC NEWS : लॉजिस्टिक समिति के अध्यक्ष (GCCI) श्री  चंद्रकांत  गवास  ने  दक्षिण गोवा जिला  में  मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण को  लेकर  कोंकण रेलवे के प्रबंध निर्देशक संजय गुप्ता और कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकोर) के  मुख्य महाप्रबंधक श्री  चंद्रायन से  मुंबई  में  मुलाकात  कर  बल्ली  प्रोजेक्ट  के  रूप  में  गोवा  में  निर्माण  किया  जा  रहा  परियोजना पर उनके साथ  विचार विमर्श  की है।

मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क प्रोजेक्ट :

इस लॉजिस्टिज पार्क के निर्माण के लिए 20.08 एकड़ जमीन को आवंटित किया गया है, यह परियोजना लगभग  40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है। इस दौरान गावास ने संजय गुप्ता और चंद्रायन से मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण पर गुणवत्ता और समय के भीतर कार्य पूरा करके जनता के उपयोग के लिए मुक्त करने के निवेदन की है।

 

40  करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया जा रहा मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क