Shatakumari,Editor-SDC NEWS : धारवाड़ कृषि उपज मंडी समिति के नए कृषि विपणन परिसर में निर्मित किसान भवन का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था। यह उद्घाटन धारवाड़ ग्रामीण क्षेत्र के विधायक श्री अमृत देसाई के हाथों किया गया। श्री देसाई ने यह कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया। किसान कल्याण व विकास के लिए निर्मित किया गया यह भवन के परिसर में पौधरोपण कर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।
श्री अमृत देसाई ने किसान भवन का किया उद्घाटन