Shantakumari,Editor-SDC NEWS : ईडीसी के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ कुंकोलिकार ने यह जानकारी दी कि पणजी के तीसरा मांडोवी पुल का उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। यह उद्घाटन समारोह 12 जनवरी को श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ऐसा श्री कुंकोलिकार ने कहा।
पणजी के मांडोवी पुल का प्रोजेक्ट :
पणजी के मांडोवी पुल का निर्माण पर किया जा रहा काम करीब 95 प्रतिशत तक पूरा हो चूका है। और यह 822 करोड़ का प्रोजेक्ट है। 4433 किलोमीटर लंबा है।
मांडोवी पुल का उद्घाटन के लिए श्री मोदी को करेंगे आमंत्रित : सिद्धार्थ कुंकोलिकार