Shantakumari,Editor-SDC NEWS : पर्यावरण की सुरक्षा और हरा-भरा बनाने के लिए कागज कारखाने के सहयोग से स्कूल-कॉलेजों में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया था। यह वन महोत्सव अभियान’के तहत वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और सीएफओ श्री राजेंद्र जैन ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जिसके बाद उन्होंने हर स्कूल-कॉलेजों में यानी बंगूर नगर कॉलेज, बैलापारा सरकारी हाई स्कूल, कन्याविद्यालय, हलेदांडेली के उर्दू हाई स्कूल, बंगूर नगर सरकारी कन्नड़ प्राथमिक विद्यालय सहेत अनेक स्कूलों का दौरा किया और वहा पर पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। और पौधों की सुरक्षा के लिए 20 सुरक्षा कवच को भी वितरित किया गया।
इस तरह श्री राजेंद्र जैन ने वन महोत्सव को धूमधाम से मनाया और पौधारोपण कर अधिक से अधिक पौधे लगाने की निर्देश दिए है।