Shantakumari,Editor-SDC NEWS : लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर कल यानी रविवार को एयर एंबुलेंस के जरिए गोवा पहुंचे। हाल ही में श्री पर्रिकर ने मंत्रालय के बंटवारे और गोवा राज्य के शासन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपनी सरकार के भाजपा सहयोगियों के साथ 12 अक्टूबर को एम्स में बैठक बुलायी गयी थी। जहा पर वे अपने सहयोगी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात कर उन्हें सूचित किया कि वह नवम्बर के पहले सप्ताह में दीवाली के त्यौहार के दौरान गोवा लौट आएंगे।
आप को बतादे कि श्री मनोहर पर्रिकर पिछले सप्ताह ही अमेरिका से इलाज कराकर लौटे थे। लौटने के बाद भी वे लगातार बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके चलते उन्हें गोवा के अस्पताल में एडमिट कराया गया था। लेकिन सेहद में कोई सुधार न होने पर उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। जहा पर उनका इलाज चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक श्री पर्रिकर की सेहत स्थिर है और दिल्ली के एम्स की देखरेख में उनका इलाज जारी रहेगा।