Shantakumari,Editor-SDC NEWS : शिपिंग मंत्रालय के तहत मोर्मुगांव पोर्ट ट्रस्ट (MPT) के नए चेयरमैन के रूप में श्री इ रमेश कुमार IPS को नियुक्त किया गया है। भारत सरकार के उप सचिव जारी आदेश के मुताबिक रमेश कुमार को एमपीटी (MPT) के नए चेयरमैन पद के लिए चयन किया गया। हालांकि श्री इ रमेश कुमार जल्द ही अपना पदभार संभालेंगे।
रमेश कुमार बने एमपीटी के नए चेयरमैन, जल्द संभालेंगे पदभार