Shantakumari,Editor-SDC NEWS : निवेदम सामाजिक सांस्कृतिक और खेल क्लब के सहयोग से ११ व गोवा डांडिया गरबा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह आयोजन का उद्घाटन पंचायत राज मंत्री और दाबोलिम विधायक श्री मॉविन ने दीप प्रज्वलित कर डांडिया प्रतियोगिता का उद्घाटन कर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान श्री मॉविन ने डांडिया और गरबा को आयोजित करने की परंपरा जारी रखने के लिए निवेदा संगठन की प्रशंसा की। आगे उन्होंने कहा कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजित करने की परंपरा जारी रखने से न केवल नयी पीढ़ी को अपने संस्कृति को समझने का मौका मिलता है बल्कि उन्हें प्रोत्साहन भी मिलता है।
श्री मॉविन ने दीप प्रज्वलित कर डांडिया प्रतियोगिता का किया उद्घाटन