Shantakumari,Editor-SDC NEWS : 13 अक्टूबर को केपेम, मारगांव, पणजी, और मापुसा में गोवा प्रदेश युवा चुनावों का आयोजन किया गया था। इन चुनावों में लग भाग 1,071 से अधिक युवाओं ने भाग लिया था। मतगणना के बाद श्री वरद मडोलकर ने 789 मतों से जीत हालिस कर वे गोवा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुने गए।
वरद मडोलकर बने गोवा प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष