Shantakumari,Editor-SDC NEWS : विधानपरिषद के सभापति श्री बसवराज होरट्टी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने मंत्री पद के लिए किसी भी प्रकार की कोई गुटबाज़ी नहीं की है, और मंत्री पद की मांग किसी से नहीं करेंगे ऐसा श्री होरट्टी ने अपना विचार व्यक्त किया। मंत्री पद के विषय पर अंतिम फैसला कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री एच डी कुमारस्वामी का होगा। लेकिन पद के लिए मै किसी से भी अपील नहीं करूंगा।
हालांकि श्री होरट्टी ने शिक्षण क्षेत्र में लगातार सातवीं बार जीत हासिल कर उन्होंने रिकॉर्ड दर्ज किया था। माजी शिक्षण मंत्री के नाते उन्होंने शिक्षा के प्रति अनेक विकास कार्यक्रम की है। जिसके चलते उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाए एवं सुविधाएं उपलब्ध कराया था। और साथ ही साथ शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा भी करते थे और उनके परेशानी का समाधान भी किया करते थे।