Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : हुब्बल्ली धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रसाद अब्बय्या ने नितेश मारुती जाधव नामक बालक के परिवार को 5 लाख रुपये का सहायता राशि चेक सौंपा।
दरअसल, सोनिया गांधी नगर के निवासी नितेश मारुती जाधव नामक बालक बीते अप्रेल में बिजली हादसे में मारा गया था। जिसके चलते श्री अब्बय्या ने नितेश के परिवार को केपीटीसीएल की ओर से मंजूरी दी गयी 5 लाख रुपये की सहायता राशि चेक को सौंपा।
बिजली हादसे में मारा गया बालक के अभिभावकों को ५ लाख रुपये का सहायता राशि चेक