Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : वास्को के एंड्रयूज चर्च हॉल में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे कैंसर जांच चिकित्सा शिविर विशेषज्ञों की एक टीम ने लोगों की मुफ्त जांच की। और 48 महिलाओं ने ब्रेस्ट कैंसर का परीक्षण करवाया। जिनमें से दो महिलाओं को सकारात्मक पाया गया था।
हालांकि निःशुल्क कैंसर जांच शिविर के दौरान 200 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। यह जांच के दौरान चिकित्सक ने शिविर में महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर, बच्चेदानी व मुंह के कैंसर के कारण, लक्षण व बचाव की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर समाज सेवक और प्रमुख उद्योगपति श्री नाना बांदेकर, मोर्मुगांव नगर पालिका परिषद के नगर सेवक श्री सैफुल्ला खान, लॉयंस क्लब चिकालिम बोगमालो के अध्यक्ष समेत चिकित्सक भी उपस्तिथ थे। यह कैंसर जांच शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ श्री नाना बांदेकर के आतिथ्य में हुई।