Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : हालांकि टीपू सुल्तान की जयंती 10 नवंबर को होती है और इस मौके पर कर्नाटक के हलियाल तालुका में टीपू सुल्तान की जयंती समारोह मनाई गयी। टीपू सुल्तान की जयंती को तालुका प्रशासन, नगर पालिका, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तत्वावधान में हलियाल के बाबू जगजीवनराम भवन में हजरत टीपू सुल्तान की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम का शुंभारंभ विधान परिषद के सदस्य श्री घोटनेकर के आतिथ्य में हुयी। इस दौरान श्री घोटनेकर ने टीपू सुल्तान की प्रशंसा की और टीपू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
हलियाल में टीपू सुल्तान की जयंती समारोह, श्री घोटनेकर ने की टीपू की प्रशंसा