Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 63 साल की उम्र में अग्नाशय कैंसर बीमारी के चलते कल रविवार को उनका निधन हुआ। हालांकि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख जताया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा सहयोगी दलों के नेताओ ने भी श्री पर्रिकर के निधन पर शोक जताया।
जानकारी के लिए आप को बतादे कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर लंबे समय से अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे। जिसके चलते उन्होंने अमेरिका से इलाज कराकर लौटे थे। लौटने के बाद भी वे लगातार बीमारी से जूझ रहे थे। कल अचानक उनके स्वास्थ्य की स्थिति बेहद खराब होने की कारण रविवार को उनके निजी आवास पर उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर का निधन