Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : हलियाल के माजी विधायक श्री सुनील हेगड़े के नेतृत्व  में  कारवार के तालुका के सुनकरी में भाजपा कार्यकर्ताओं का बैठक बुलाई गयी थी।  जिसकी अध्यक्षता श्री सुनील हेगड़े ने की।  इस अवसर पर श्री सुनील हेगड़े ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों में अगर एम पि जीतेंगे तो ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बन सकेंगे।

हालांकि लोकतंत्र में मताधिकार ही सबसे बड़ा अधिकार है। ऐसे में लगभग एक चौथाई मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग नहीं करना गैरजिम्मेदाराना कृत्य माना जाना चाहिए। क्योंकि 1999 में श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सिर्फ एक मतदान से हारकार प्रधानमंत्री बन नहीं सके। आज हम ऐसे महान व्यक्ति को गवा चुके है। इसलिए ऐसी गलती दोबारा न करके मतदाताओं को अपने दायित्वों को समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सही व्यक्ति को चुनना है। ताकि लोकतंत्र मजबूत बन सके। यह सलाह श्री सुनील हेगड़े ने दी।

 

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को करें मजबूत : श्री सुनील हेगड़े