Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : पोंडा – बेलगवी राजमार्ग के Curti-Khandepar में बनी रिटेनिंग वॉल का कुछ हिस्सा गुरुवार को ढह गया था। जिसके के कारण दो बड़ी पानी की आपूर्ति करने वाले पाइपलाइन खराब हो चुके थे। जिससे Tiswadi व Ponda तालुका के नागरिकों को पिछले कुछ दिनों से पीने की पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। हालांकि पोंडा – बेलगवी राजमार्ग के Curti-Khandepar में बनी रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य जारी है।
हालांकि यह निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने Curti Khandepar का दौरा किया। इस दौरान डॉ प्रमोद सावंत ने बताया कि जैसे की उन्होंने सोमवार को पानी की आपूर्ति की जाने की आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक यह पाइप लाइन का काम पूरा न होने के कारण कल तक स्थगित किया गया है। हालांकि कल तक लोगों को पानी की आपूर्ति की जायेगी। यह जानकारी श्री सावंत ने दी।