Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : कदंबा कर्मचारियों से जुडी विषयों को लेकर एक बैठक बुलाई गयी थी। यह बैठक में कदंबा परिवहन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री कार्लोस अल्मेडा, श्री दीपक नाइक और कर्मचारी संघटना के प्रतिनिधि समेत अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे।
इस मौके पर कदंबा कर्मचारियों ने कई वर्षों से लंबित कार्य पर जुडी समस्या का सवाल हल करने पर श्री कार्लोस का आभार जताते हुए उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
कदंबा कर्मचारियों ने गुलदस्ता देकर किया श्री कार्लोस का स्वागत