Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री कोडेला शिवप्रसाद राव ने कल सुबह लगभग 11 बजे बंजारा हिल्स स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 72 वर्ष के थे। फिलहाल आत्महत्या की वजह अब तक पता नहीं चला है। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला दर्ज कर इस मामले पर जांच शुरूकर दी है।
हालांकि पुलिस उपायुक्त ए.आर. श्रीनिवास (DCP) ने बताया कि राव के परिवार के सदस्यों के साथ पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी कि वे कुछ दिनों से परेशान व मानसिक तनाव में थे।
आप को बतादे कि राव पर विधानसभा के फर्नीचर अनाधिकृत स्थानों पर ले जाने के आरोप में उनके खिलाफ आंध्र प्रदेश के पुलिस ने पिछले महीने एक आपराधिक मामला दर्ज किया था।
AP के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री रॉव ने फांसी लगाकर की आत्महत्या