Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में प्रशासन के साथ वास्को के विधायक और KTCL के अध्यक्ष श्री कार्लोस अल्मेडा (Shri.Carlos Almeida) भी जुट गए हैं। जिसके चलते विधायक ने लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर घबराएं नहीं, कुछ सख्ती प्रशासन की तरफ से की जा रही है, लेकिन सभी के भले के लिए है, सभी को इसमें सहयोग देकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग में विश्वास रखे।
आगे श्री Carlos Almeida ने बताया कि सरकार ने कोरोना की रोक थाम के लिए न केवल एतियातन सतर्कता बरत रही है, बल्कि घर-घर जाकर जांच करने के दौरान आम जनता को कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक करेगी और साथ ही ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते इलाका सील किया जायेगा। यह जानकारी श्री अल्मेडा ने दी।
कोरोना को लेकर घबराएं नहीं, सरकार और स्वास्थ्य विभाग में रखे विश्वास