Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : परिवहन मंत्री व पंचायत राज मंत्री श्री मॉविन गुदीन्हो (Shri. Mauvin Godinho) ने बताया कि सितंबर से संशोधित नए मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) को लागू किया गया था। लेकिन जिल्ला पंचायत चुनावों से जुडी आचार संहिता ( Code of Conduct ) लागू होने के चलते यह MV अधिनियम को लागु करने में देरी हुई है।
आगे श्री Mauvin ने बताया कि केंद्र सरकार ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाने की घोषणा की थी जैसे की हेलमेट न पहनकर MV नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना 100 रुपये से बढ़ाकर रुपये 1000 तक कर दिया गया था। लेकिन राज्य सरकार ने यह निर्धारित दंड राशि में कटौती कर 500 रुपये तक सीमित करना चाहती थी। ऐसा श्री मॉविन ने बताया।
आप को बतादे कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी की हालांकि सरकार के समक्ष दो प्रसत्वों को रखा गया है, एक जुर्माने में कटौती दूसरी केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मूल फाइल। लेकिन सरकार इन दोनों में से किस प्रस्ताव को लागू करेगी यह सरकार का फैसला होगा।