Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गिरीश चोडणकर ( GPCC-President Girish Chodankar ) ने बताया कि सरकार द्वारा की गयी पेट्रोल एवं डीजल के दामों में वृद्धि के इस निर्णय का कड़ा विरोध करती है। एक तरफ कोरोना वायरस के चलते प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, तो दूसरी तरफ भाजपा सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल दरों में अचानक बढ़ोतरी करके प्रदेश की जनता को और संकट में डाल दिया है।
आगे श्री Girish Chodankar ने गोवा सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत से सवाल उठाया कि सरकार द्वारा इकट्ठा किया गया पैसा कहां खर्च हुआ? यह जनता को जवाब देना होगा। कोरोना महामारी से वैसे ही लोग काफी परेशान हैं, ऐसे में डीज़ल-पेट्रोल की कीमतें में बढ़ोतरी करना जनता को और कष्ट देना जैसा है।
डीज़ल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने के खिलाफ भड़के GPCC-President