Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : भगवान श्री दामोदर मंदिर के दोनों ओर दो स्थानों पर स्क्रीन स्थापित की गई हैं। ताकि भक्तों को श्री दामोदर के live दर्शन देखने में आसानी हो। मंदिर में लाइव कवरेज के दौरान जोशी परिवार के साथ साथ MMC Chairperson Shri. Girish Borker , Councillors Smt. Shami Salkar, Block President Shri. Deepak Naik उपस्थित थे।
वास्को के विधायक श्री दाजी सालकर ने भक्तों को श्री दामोदर के live दर्शन को देखने मंदिर के दोनों ओर दो स्थानों पर स्क्रीन स्थापित की है। प्रस्तुत वे तेलंगाना राज्य में मौजूद है। जबकि उन्होंने तेलंगाना से विडिओ शेयर करते हुए गोवा के समस्त जनता को श्री दामोदर भजनी सप्ताह की हार्दिक शुभकामनाएँ दी है।
चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक चंद्रमा की कक्षा में लैंडिंग होने की ख़ुशी में श्री दामोदर भजनी सप्ताह के दौरान हाथों में तिरंगा दिल में जोश लेकर वंदेमातरम गीत गाते दिखे भक्त।
आप को बतादे कि इस वर्ष 2023, 124वां वार्षिक श्री दामोदर भजनी सप्ताह बड़ी जोश उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। दरअसल पिछले कुछ वर्षों से कोरोना के चलते वार्षिक मनाने वाला श्री दामोदर सप्ताह आयोजन नहीं किया गया था। इस वर्ष 2023 में देशभक्ति के तराने गुनगुनाते हुए भक्तों ने श्री दामोदर भजनी सप्ताह को एक नये अंदाज में मनाया।