शांताकुमारी (संपादक-SDC NEWS) : रीक्रिएशन क्लब के नाम से अवैध रूप से चल रहा जुआ का भंडाफोड़ करने की सिलसिले में बीजेपी के कुछ अधिकारियो ने हलियाल में स्तिथ विधानसौदा में एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में माजी विधायक श्री सुनिल हेगड़े और शिवाजी नरसानी ,वि. एम पाटिल, अनिल मुतनाल,उदय हूली और बीजेपी के अन्य गणमान्य नेता भी उपस्थित थे।दरहसल इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जुआ में शामिल कुछ अधिकारियों के करतूतों को फर्दाफाश करने की है।इस बैठक में श्री सुनिल हेगड़े ने संवाददाताओं से कहा कि दिवाली के शुभ अवसर पर हलियाल के आसपास कईजगहों पर रीक्रिएशन क्लब के नाम से अवैध रूप से जुआ ,बेटिंग और मटका खेली जा रही है।और जुआ का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है। यह लोगों की जिंदगी में जहर घोल रहा है।इससे सबसे ज्यादा प्रभावितयुवा वर्ग हो रहे है।जुआ खेलना गैर कानूनी होकर भी यह खुलेआम जारी है और प्रशासन की आंखों के सामने यह हो रहा है।यह जुआ अवैध गतिविधियों का गढ़ बन गई है।यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राजनीतिक नेताओंऔर प्रतिनिधियों भी इसमें शामिल हैं। इस तरह श्री सुनिल हेगड़े ने जुआ के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।
इसलिए श्री हेगड़े ने दिवाली के शुभ अवसर पर शुरू की गई अवैध जुआ के खिलाफ पुलिस महानिर्देशक और जिल्ला पुलिस अधीक्षक में शिकायत दर्ज कराई और जुआ में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाईकरने की मांग की है।आगे उन्होंने कहा कि रीक्रिएशन क्लब के नाम से अवैध रूप से जुआ का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है।और जुआ को बंद करने की मांग की।साथ ही साथ जुआ को लेकर राजनयिक स्तर परसख्त विरोध जताते हुए ‘काउंटर स्टेप’ उठाने की चेतावनी भी दी गई है।