शांताकुमारी (संपादक-(SDC NEWS) : विकलांग बच्चों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए और उन्हें जांच एवं व्यापक देखभाल प्रदान करने के लिए हलियाल में(Senior Secondary School) यानी कार्मेल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जी.पम और शिक्षा विभाग से आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में विकलांग बच्चों के लिए चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया था। यह उद्घाटन विधान परिषद् के सदस्य श्री एस. एल घोटनेकर द्वारा किया गया था। इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन के दौरान श्री घोटनेकर ने संवाददाताओं से कहा कि विकलांगो ने हर एक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाकर अनेक साधन की है। अपनी जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना करते हुए उन्होंने अनेक उपलब्धि प्राप्त की है। विकलांग होने के बावजूद भी उन्होंने अपने जज्बे में कोई कमी नहीं आने दी और हर एक क्षेत्र में उन्होंने जीत हासिल कर इस समाज में अपनी जगह बनाई है। इसलिए माता-पिता को अपने विकलांग बच्चों के बारे में चिंता जताने की आवश्यकता नहीं है; क्योंकि अब यह जिम्मेदारी सरकार ले रही है। इस चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य विकलांग बच्चों को जांच एवं व्यापक देखभाल और उनका इलाज किया जा सके।
हालांकि सरकार ने विकलांग बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए कही योजनाए की है ताकि उन्हें भविष्य में कोई भी परेशानी न हो। जैसे हालही में विकलांग बच्चों को सरकार द्वारा हर एक स्कूल में निशुल्क सेवाएं दी गई। जैसे निशुल्क व्हील चेयर्स, हियर पिन्स जैसी सेवाएं उपलब्धि करवाई गई।