शांताकुमारी (संपादक-SDC NEWS) : वास्को-मडगांव मार्ग पर शराब के नशे में दूत्त वाहन चलाने से बस चालक को वास्को ट्रैफिक पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यह बस चालक शराब के नशे में दूत्त था। और वह अवैध रूप से बस चला रहा था। हालांकि इस बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट 185 के तहद मामला दर्ज किया गया है, और साथ ही साथ इस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। दरहसल वास्को ट्रैफिक पुलिस ने प्राइवेट बस स्टैंड पर औचक निरीक्षण किया। इस चेकिंग के दौरान आठ चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए। जिनके खिलाफ सख्त करवाई की जा रही है।
शराब के नशे में दूत्त वाहन चलाने से आठ शराबी चालक हिरासत में