शांताकुमारी (संपादक-SDC NEWS) : 48 वे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव समारोह को 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित किया गया है। इस iffi में से दो फिल्मों को हटाने के निर्देश दिए गए है। कहा जा रहा है कि रवि जाधव की “न्यूड” फिल्म और “एस.दुर्गा” इन फिल्मों से सांप्रदायिक भावनाएं प्रभावित हो सकती हैं। इसलिए मलयाली फिल्म “एस.दुर्गा” और मराठी फिल्म “न्यूड” को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 48वें संस्करण से हटा दिया गया है।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से पहले हटा दिए गए दो फिल्मे