शांताकुमारी (Editor-SDC NEWS) : सांखवाल के सरपंच श्री गिरीश पिल्लै ने सांखवाल पंचायत घर के विकास को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में पंचायत की समस्या व विकास को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में नया पंचायत घर का निर्माण करने के संबंध में भी बातें हुई। इस अवसर पर श्री गिरिश पिल्लै ने कहा कि सांखवाल में स्तिथ पंचायत घर वह 37 साल पुराना है और लंबे समय से नया पंचायत घर की दरकार थी। पुराने पंचायत घर में पंचायत संचालन करने में काफी परेशानियों का सामना पंचायत के प्रतिनिधियों को करनी पड़ रही है। इसलिए श्री गिरिश पिल्लै ने सांखवाल पंचायत घर के निर्माण व विकास को लेकर पंचायत के मंत्री और दाबोलिम क्षेत्र के विधायक श्री मॉविन गुदीन्हो से विचार-विमर्श की साथ ही साथ उन्होंने सांखवाल में पंचायत घर बनाने की मांग भी की। इस बात चीत के दौरान श्री गुदीन्हों ने नया पंचायत घर का निर्माण के लिए मंजूरी दी है।