शांताकुमारी (Editor-SDC NEWS) : शुक्रवार को पोर्ट टाउन (vasco) में प्रसिद्ध व्यापारी नगीनदास ठक्कर का निधन हो गया है। वह 92 वर्ष के थे। बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य के कारण उनका निधन हो गया। नगीनदास ठक्कर को कला, कल्चर, सिंगिंग, में बेहद रूचि थी। जिसके कारण वे हमेशा कला, कल्चर सिंगिंग, संस्कृति जैसे कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया। इसके अलावा नगीनदास ठक्कर मोर्मुगांव एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक भी थे जिसे एमईएस कॉलेज द्वारा चलाया जा रहा है। नगीनदास ठक्कर का अंतिम संस्कार शनिवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी व्यापारियों ने दिवंगत नगीनदास ठक्कर की निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रसिद्ध व्यापारी नगीनदास ठक्कर का निधन