Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : जिला पंचायत CEO मोहम्मद रोशन ने बाढ़ प्रभावित विभिन्न इलाकों (Honnavar) का दौरा कर वहा के मौजूदा हालातों का जायजा लिया। यह निरीक्षण के दौरान उनके साथ उत्तर कन्नड़ जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री मोगेर, तालुका पंचायत अध्यक्ष व सदस्य समेत अधिकारी वर्ग भी मौजूद थे।
हालांकि श्री मोहम्मद ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में से एक बलकुर के गंजी प्रदेश का दौरा कर वहा के हालातों का जायजा लेने के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी, और साथ ही असिकेरी आंगनवाड़ी और स्कूलों का दौरा करके उन्होंने अधिकारीयों को कई निर्देश दिए।
जिसके बाद श्री मोहम्मद ने भटकल के विधायक श्री सुनील नाइक से मुलाक़ात कर बाढ़ प्रभावित पीड़ितों को राहत राशि के सिलसिले में उनसे भी चर्चा की।
CEO ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, सुनील नाइक से की चर्चा