Shantakumari,Editor-SDC NEWS : GMC मुर्दाघर से जनुज गान्साल्व (Januz Gonsalves) का मृत शरीर लापता हुई। दरअसल अल्डोना के थॉमस उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में फुटबॉल खेलने के दौरान जनुज गान्साल्व को दिल का दौरा पड़ने से उसे अल्डोना के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के लिए उसे जीएमसी (बाम्बोलिम) में लाया गया। जिसके बाद जनुज गान्साल्व की मृत शरीर को GMC मुर्दाघर में रखा गया।
जनुज गान्साल्व का अंतिम संस्कार शाम तीन बजकर तीस मिनट में अल्डोना में था। जब जुनेज के परिवार ने मृत शरीर को लाने जीएमसी पहुंचे तो वहा के फोरेंसिक चिकित्सा और विष विज्ञान (Forensic Medicine and Toxicology) के प्रमुख डॉ एडमुंडो जे रोड्रिग्ज़ (Dr Edmundo j Rodrigues) ने मृत शरीर लापत होने की जानकारी दी। जनुज की परिवार और यह बात सुन कर चौंक गए। जब परिवार ने उन्हें पूछा मृत शरीर कैसे लापता हुई ? तो डॉ एडमुंडो ने कहा कि मुर्दाघर में तीन और अनजान मृत शरीर थे। जब पणजी शहर निगम ने बॉडी सौंपने को कहा था तो उन तीनों बॉडी के साथ जनुज बॉडी को भी सौंपा गया। बिना जांच पड़ताल के मृत शरीर को CCP को सौंपने को लेकर जनुज के परिवार में कोहराम मच गया।