Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : भारतीय जनता पार्टी के राज्य इकाई ने कल सोमवार को MGP, GFP को भाजपा में विलय करने के संबंध में सूचित प्रस्ताव पर अज्ञानता व्यक्त की।
गोवा भाजपा के प्रमुख श्री विनय तेंदुलकर ने यह बयान दिया कि फिलहाल MGP, GFP को भाजपा में विलय करने की कोई योजना नहीं बनायी गयी है। सुदिन धवलीकर व विजय सरदेसाई फिर से भाजपा में शामिल होंगे यह सिर्फ अफवाहें फैलाया जा रहा है, गठबंधन के बारे में यह भ्रम है और कुछ नहीं।
आप को बता दे कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता श्री विजय सरदेसाई (GFP) और महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी के नेता श्री सुदिन धवलीकर के नेतृत्व वाली (MGP) इन दोनों पार्टिया भाजपा के सहयोगी दल रह चुके है।
MGP, GFP को भाजपा में विलय करने को लेकर फैलाया जा रहा अफवाहें : तेंदुलकर