Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : दक्षिण गोवा (लोकसभा) के सांसद श्री फ्रांसिस सरदिन्हा ने जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करने एक बैठक बुलाई गयी थी। यह बैठक के दौरान दक्षिण गोवा (लोकसभा) के सांसद श्री फ्रांसिस सरदिन्हा ने अपने कार्यकाल में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना यानी ‘एमपीलैड’(MPLADS) के तहत शुरू करने वाले नए प्रस्तावों पर जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया।
लगभग आधा घंटा चली इस मुलाकात के दौरान श्री फ्रांसिस ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना यानी ‘एमपीलैड’(MPLADS) के तहत शुरू करने वाले नए प्रस्तावों यानी Playground, विद्यार्थियों को Computers वितरण करने की मंजूरी जैसी परियोजनाओं पर विचार विमर्श किया गया है इसके अलावा पूर्व सांसद श्री नरेंद्र सवईकर द्वारा लंबित 3 परियोजनाओं के बारे में भी चर्चा हुई।
यह बैठक के दौरान जिला कलेक्टर श्री अजित रॉय ने यह जानकारी दी कि श्री फ्रांसिस ने उनके लिए गांव की पहचान करने का वादा किया, जिसे जल्द ही वे संसाद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लेकर उस गांव को आदर्श ग्राम के रूप में तब्दील कर सके।
आप को बतादे कि दक्षिण गोवा के सांसद चुने जाने के बाद श्री फ्रांसिस सरदिन्हा की जिला कलेक्टर साथ यह दूसरी (2) बैठक थी।