Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : सांसद को कार्यकाल के दौरान मिलने वाली सांसद निधि का उपयोग करने के दौरान उत्तर गोवा (लोकसभा) के सांसद श्री श्रीपद नाइक ने अपने कार्यकाल में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना यानी ‘एमपीलैड’(MPLAD) के तहत 1999 से 2014 तक कुल कई विकासकारी कार्यों की सिफारिश की। जिसमें से 1000 कामों को मंज़ूरी मिली। जिसे 2014 तक पूरा किया गया है। और वर्तमान में 365 विकास कार्यों को पूर्ण किया है। यह जानकारी श्री नाइक ने दी।
इस तरह श्री श्रीपद नाइक ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सांसद निधि का इस्तेमाल कर स्वीकृत प्रॉजेक्ट को पूरे किए गए हैं।
हालांकि 1999 से लेकर 2014 तक उत्तर गोवा से लगातार जीत की पश्चिम लहराने वाले श्री श्रीपद नाइक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के स्थानीय लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने में वे हमेशा प्रयत्नशील रहे है और साथ ही उन्होंने सार्वजनिक उद्देश्यों से जुड़े कई विकास परियोजनाएं शुरू थी।
जिसके चलते श्री नाइक ने स्थायी सामुदायिक परिसंपत्तियों के निर्माण और सामुदायिक बुनियादी ढाँचा सहित उन्हें बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने के लिये विकासकारी कार्यों को पूरा किया गया।
श्री नाइक ने MPLAD के तहत 1999 से अब तक कुल 1000 विकासकारी कार्यों को पूरा किया :
उत्तर गोवा से लगातार 4 बार सांसद चुने गए श्री श्रीपद नाइक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सांसदों द्वारा उनकी स्वीकृत स्कीमों व प्रत्येक प्रॉजेक्ट के लिए जारी की गयी राशि का उपयोग नीचे दिया गए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए किया गया है। यह प्रोजेक्ट्स कुछ इस प्रकार है…………….
- हार्स वैन – 10 (Hearse Vans)
- जिम उपकरणों – 12 Places (Gym Equipment’s )
- जिम हॉल – 1 (Gym hall)
- विद्यालय भवन, दीवारों, यौगिकों, पुस्तकालय, पुस्तकालय की किताबें, कंप्यूटर कमरे,जमीन, प्रयोगशाला और मैदान – 80 परियोजनाएं
- शवदाह गृह – 11 (Crematoriums)
- कम्युनिटी हॉल्स – 25 (Community Halls)
- शौचालय ब्लॉक – 25 (Toilets Blocks)
- सड़क की बत्तियाँ – 22 (Street Lights)
- व्हीलर बाइक – 28 (3 Wheeler Bikes)
- कृत्रिम अंग – 7 (Artificial Limbs)
- स्थिर साइकिल – 10 (Static bicycles)
प्रमुख परियोजनाएं :
- 500 करोड़ रुपये की लागत से आईब्रामपुर दर्गल अस्पताल एम्स में सौर ऊर्जा से बिजली की बाड़ लगाना (Solar operating power fencing at Ibrampur Dargal Hospital AIIMS)
- 500 करोड़ रुपये की लागत से मोती डोंगर अस्पताल (Moti Dongor Hospital)
- 200 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल (Super Speciality Cancer Hospital)
- 8.79 करोड़ रुपये की लागत से एमपीटी में क्रूज टर्मिनल बिल्डिंग (Cruise Terminal building at MPT)
- 13.16 करोड़ रुपये की लागत से आव्रजन में सुधार, सुरक्षा, क्रूज बर्थ (Improvement of immigration, security, cruise berth)
- 53.67 करोड़ रुपये की लागत से NIWS संस्थान (NIWS Institute)
- 99.99 करोड़ रुपये की लागत से स्वदेश दर्शन योजना के तहत अगुआडा जेल का विकास (Aguada jail )
- 99.35 करोड़ रुपये की लागत से स्वदेश दर्शन योजना के तहत डोना पाउला, कोलवा में विकास परियोजनाएं. जैसे कि बेनोलिम, और रुआ डी ओरेम परियोजनाएं।
आप को बतादे कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना यानी ‘एमपीलैड’(MPLAD) के तहत विकासकारी कार्यों की सिफारिश व उन कामों की मंजूरी मिलने के लिए श्री श्रीपद नाइक की संख्या 11 वि थी। जबकि लोकसभा और राज्यसभा के कुल 800 सांसद के बाद उनका स्थान था।
फिर भी श्री नाइक ने नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान कराने तथा स्थानीय लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने स्थानीय लोगों के विकास के लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना यानी ‘एमपीलैड’(MPLAD) के तहत 1999 से अब तक कुल कई विकासकारी कार्यों की सिफारिश की गयी। जिसमें से 1000 कामों को मंज़ूरी मिली। जिसे 2014 तक पूरा किया गया है। और वर्तमान में 365 विकास कार्यों को पूर्ण किया है।