Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : परिवहन विभाग ने कल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय सड़क सुरक्षा तथा नागरिक सेवाओं के लिए एप ( App for payment of taxes launched ) लॉन्च किया है। इस मौके पर परिवहन मंत्री व पंचायत राज मंत्री श्री मॉविन गुदीन्हो (Shri. Mauvin Godinho) ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत किसी भी प्रकार के करों के भुगतान के लिए लोगों को अब RTO कार्यालयों में आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वे लॉन्च किया गया एप के दौरान अपने करों के भुगतान कर सकते है।
आगे Mauvin Godinho ने बताया कि केंद्र सरकार ने सितंबर से संशोधित नए मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) को जुलाई में लागू करने पर जोर दे रही है। लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कोरोना वायरस का हमला एक बड़ी मुसीबत लेकर आया है। जबकि गोवा अब वित्तीय संकट का सामना कर रही है। ऐसे कठिन परिस्थितियों में गोवा सरकार नए मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) को लागू नहीं कर सकती है। हालांकि केंद्रीय मंत्रालय को पत्र लिखकर सूचित किया है कि राज्य सरकार जुलाई में MV Act को लागू नहीं कर सकती है।