Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : मंगोर हिल इलाका कंटेनमेंट जोन बनने के बाद दक्षिण गोवा जिले में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल ही में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस व्यक्ति की मौत से खारेवाडे लोगों में हड़कंप मचा।
मौजूदा हालातों को देख एनसीपी के नेता, व पूर्व मंत्री श्री फिलिप डीसोझा (NCP President and Former Minister Shri. Jose Philip D’souza) ने सरकार से खरेवाडे को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में लाने की मांग की। इस क्षेत्र में जल्द ही बैरिकेड्स लगवानी होंगी व पुलिस कर्मचारियों को भी तैनात करने की जरूरत है और साथ ही इस क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराये। यह मांग फिलिप डी सूज़ा ने की।
आप को बतादे कि NCP President Philip D’souza ने ऐसे कठिन परिस्थितियों में स्वयं घर घर जाकर लोगों को निशुल्क सेनिटाइजर वितरित किये। सेनिटाइजर वितरित के दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता व सतर्कता बरतने का सुझाव दिया और साथ ही प्रभावित इलाके के लोगों को पहले से निर्धारित सामान्य एहतियाती उपाय बरतने की सलाह दी।