Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : मांगूर हिल (Mangoor Hill) इलाके में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जाने को लेकर यह इलाके को सील कर दिया गया है। दक्षिण गोवा जिले में दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) के चलते लोगों में हड़कंप मचा। मौजूदा हालतों को देख गोवा प्रदेश महिला कांग्रेस समिति ( GPMCC ) के अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा कूटिन्हो ( Mrs. Pratima Coutinho ) ने मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
हालांकि Miss. Pratima Coutinho ने कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के चलते डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पुरे मोर्मुगांव तालुका को लॉकडाउन करने की मांग की।
आगे उन्होंने बताया कि मांगूर हिल (Mangoor Hill) इलाका कंटेनमेंट जोन बन चुका है। जिससे आस पास के लोगों को भी यह कोरोना वायरस संक्रमित होने की संभावना है। इसलिए पुरे मोर्मुगांव तालुका को कम से कम 14 दिनों तक सील करने की अति आवश्यक है।