Shantakumari,Editor –SDC NEWS : IT Family की ओर से वास्को रेजीडेंसी भवन में भारतीय संगीत सितारों का कार्यक्रम आयोजन किया गया है। और यह दो दिवसीय कार्यक्रम को अगस्त 18-19 दिनों तक वास्को रेजीडेंसी भवन में शाम 4 बजे से लेकर 9 बजे तक भारतीय संगीत सितारों का जश्न मनाया जाएगा। इस संगीत सम्मेलन में गोवा के जाने माने ऑर्केस्ट्रा टीम (ORCHESTRA TEAMS) ओमकारा और 7 स्टार्स (OMKAR AND 7 STARS ) भी उपस्थित होंगे।
IT Family की ओर से आयोजित भारतीय संगीत सितारों का कार्यक्रम