Shantakumari,Editor-SDC NEWS : तमिलनाडु के दिग्गज नेता श्री करुणानिधि के पार्थिव शरीर को मरीना बीच पर दफनाने के लिए मद्रास हाईकोर्ट ने इजाजत दे दी है। हालांकि  करुणानिधि की अंतिम संस्कार मरीना बीच पर होगी या नहीं इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। अब यह सुनवाई पूरी हो गई है। और मद्रास हाईकोर्ट ने करुणानिधि के पार्थिव शरीर को मरीना बीच पर दफनाने के लिए इजाजत दे दी है। जिसके बाद करुणानिधि के पार्थिव शरीर को चेन्नई के राजाजी हॉल में रखा गया। जहां पर उनकी अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भरी भीड़ जुटी हुई है। करूणानिधि की शव को राष्ट्रीय ध्वज से लपेटा गया था। हालांकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंच चुके है।

करुणानिधि के पार्थिव शरीर को मरीना बीच पर दफनाया जाएगा, मद्रास हाईकोर्ट ने दी इजाजत