Shantakumari (Editor–SDC NEWS) कॉन्सोलिम में मुंबई के मात्रोश्री ट्रस्ट के सहयोग से और  गोवा महिला शक्ति अभियान द्वारा आयोजित नेत्र शिविर (eye camp) का उद्घाटन किया गया।  इस उद्घाटन में कॉन्सोलिम आरोसिम केलिम के सरपंच (Cansaulim Arossim Cuelim) श्रीमती मार्था साल्धाना और गोवा महिला शक्ति अभियान के अध्यक्ष श्रीमती नेल्ली रोड्रिगेस और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्तिथ थे। इस अवसर पर कॉन्सोलिम के सरपंच श्रीमती मार्था साल्धाना ने कहा कि कॉन्सोलिम के लोग कोयला परिवहन से उड़ती कोल डस्ट से वे  परेशान  है और इस विषय पर उनका कहना है कि उन्हें गोवा में कोयला परिवहन नहीं चाहिए। इसलिए श्रीमती मार्था साल्धाना ने इस मुद्दे के लेकर कहा कि आज के दौर में सबसे बड़ा खतरा कोयला परिवहन से उड़ती कोल डस्ट से है। यह कोल डस्ट न केवल पर्यावरण के लिए घातक हैं, बल्कि  हमारे स्वास्थ्य पर भी इनका बुरा असर पड़ सकता है।

इसके अलावा श्रीमती मार्था साल्धाना ने यह भी कहा कि कोयला परिवहन से बाहर के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है और गोवा के लोगों को कोयला से बढ़ती प्रदूशण का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए वे  अपने कॉन्सोलिम लोगों का समर्थन करना चाहती है और साथ ही साथ उन्होंने लोगों से यह प्रश्न किया कि अगर गांव में कोयला नहीं होगा तो बिजली कहा से मिलेगा?. इसलिए इस मुद्दे को लेकर वे विचार-विमर्श करेंगे और साथ साथ वे पंचायत की समस्या व विकास को लेकर अपनी तरफ से पूरी कोशिह करेंगी।

कॉन्सोलिम के लोग कोयला परिवहन से उड़ती कोल डस्ट से परेशान : श्रीमती मार्था साल्धाना