Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ): कोरोना को सात दिन में पूरी तरह से ठीक करने के दावे के साथ कल मंगलवार को बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने कोरोनिल और स्वसारी  दवा लांच की। ठोस वैज्ञानिक सबूतों के बिना लांच की गयी करोनिल दवा के मद्दे नज़र आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को चेतावनी दी है कि जब तक इन दवाओं से जुड़े दावे साबित नहीं हो जाते तब तक पतंजलि इनका विज्ञापन ना करें। मंत्रालय ने कोरोनिल दवा से जुड़ी पूरी जानकारी मांगी है। यदि ठोस वैज्ञानिक सबूतों के बिना पतंजलि इनका विज्ञापन करती है तो उसे ड्रग एंड रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) कानून के तहत संज्ञेय अपराध माना जाएगा।

हालांकि केंद्र सरकार ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की दवा कोरोनिल के प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी है, और इन दवाओं जांच करने का फैसला लिया है।

सरकार ने एक बयान में कहा कि पतंजलि को दवा में इस्तेमाल की गई कंपोजिशन और उनके नाम बताने होंगे। जब तक इसकी विधिवत जांच नहीं हो जाती, तब तक इसके प्रचार-प्रसार पर रोक लगी रहेगी।

 

कोरोना की दवा से जुड़े विज्ञापनों को बंद करे, आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को दी चेतावनी