Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : गोवा राज्य में खनन प्रतिबंध के संबंध में  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गोवा खनन प्रतिनिधिमंडल को कोई भी स्पष्ट आश्वासन न मिलने के चलते प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई थी।  यह बैठक में शामिल होने  गोवा के भाजपा सहयोगी दलों के नेताओ व गोवा माइनिंग पीपुल्स फ्रंट (GMPF) के प्रमुख पुती गोवेन्कर ने  कल नई  दिल्ली का दौरा कर श्री  नरेंद्र मोदी जी से मुलाक़ात की।

इस अवसर पर केंद्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपद नाइक, श्री चंद्रकांत गवास, गोवा प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय तेंदुलकर, दक्षिण गोवा के एम.पि (लोकसभा सदस्य) श्री नरेंद्र सवईकर, श्री दीपक पावसकर, विधानसभा के सभापति डॉ प्रमोद सावंत, स्वास्थ्य मंत्री श्री विश्वजीत राणे समेत अन्य गणमान्य नेता भी उपस्तिथ थे।

इस दौरान GMPF के प्रमुख पुती गोवेन्कर, केंद्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपद नाइक श्री नरेंद्र सवईकर ने  संवाददाताओं से बताया कि यह बैठक के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खनन पर जुड़े समस्याएं सुनीं। 10 मिनट के यह बैठक के दौरान उन्होंने नेताओ के साथ बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वे खनन प्रतिबंध के संबंध में सोचेंगे और जल्द ही इस समस्या का हल ढूंढेंगे।

 

 

 

खनन प्रतिबंध के संबंध में सोचेंगे और जल्द ही इस समस्या का हल ढूंढेंगे