Shanakumari, Editor (SDC NEWS) : भाजपा सदस्यता अभियान में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जुआरीनगर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया।  वृक्षारोपण अभियान के दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, उप मुख्यमंत्री श्री चंद्रकांत कवळेकर, भाजपा प्रदेश राज्याध्यक्ष श्री विनय तेंदुलकर, कोरतालिम के विधायक श्रीमती अलीना सल्धाना, श्री नरेंद्र सवईकर, श्री सदानंद तनावड़े समेत अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। 

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गोवा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जुआरीनगर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पौधे लगाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।

आगे श्री चौहान ने यह सुझाव दिया कि आज के दौर में सबसे बड़ा खतरा वायु प्रदूषण है, लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाकर इसकी रोकथाम की जानी चाहिए। लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की रक्षा हो।

जुआरीनगर के सरकारी स्कूल में वृक्षारोपण, श्री चौहान ने लगाए पौधे