Shantakumari Editor (SDC NEWS) : गोवा में डेंगू से कई लोग इसका शिकार हुए है। हालांकि बारिश के बाद मच्छरों से फैलने वाले रोग डेंगू का प्रभाव यहां दिखने लगा है। इस समस्या से  पीड़ित आधी से ज्यादा जनता डेंगू थे चपेट में आगए है। हाल ही में वॉलंट निवासी Malcom Dias (22 वर्ष) नामक एक युवक की डेंगू से मौत हो गयी थी।

मंडरा रहा डेंगू के खतरे से लोगों को बचाने व डेंगू की रोकथाम के लिए मोर्मुगांव क्षेत्र के विधायक व शहरी विकास मंत्री श्री मिलिंद नाइक ने स्वास्थ्य अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया और साथ ही धूमन मशीन और अन्य उपकरण प्रदान करने का फैसला लिया है।

हालांकि मंत्री श्री मिलिंद नाइक ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जन्मदिन समारोह को चिह्नित करने के उद्देश्य से मनाया गया ‘Seva Saptah’ के मद्दे नजर Bogda, Sada में पौधे वितरित करने के दौरान यह जानकारी दी।

पौधे वितरित करने के अवसर पर रविंद्र भवन वास्को (Baina) अध्यक्ष श्री संजय सातर्डेकर, पार्षद श्री लिओ रोड्रिग्स और अन्य अतिथि भी उपस्तिथ थे।

 

 

तेजी से बढ़ता डेंगू का खतरा, मंत्री ने लिया धूमन मशीन प्रदान करने का फैसला