Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहद नावेली क्षेत्र के लड़कियों को श्री लुइजिन्हो फलेरो ने चेक प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नावेली क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल शुरू करने के प्रस्ताव के लिए प्रशासकीय द्वारा  स्वीकृति मिल गई है। तकनीकी और वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद जल्द  ही इस पर जुड़े निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। यह जानकारी श्री फलेरो ने दी।

हालांकि नावेली में स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल शुरू करने से मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी, व्यवस्थाओं में भी सुधार आएगा और साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी सुविधा भी प्राप्त होगी। यह बात नावेली क्षेत्र के विधायक श्री लुइजिन्हो फलेरो ने की।

आगे श्री लुइजिन्हो फलेरो ने बताया कि 1 फरवरी को रोजी मेगा आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे निशुल्क चिकित्सा शिविर विशेषज्ञों की एक टीम रहेगी जहा पर मरीजों की जांच एवं व्यापक देखभाल प्रदान कर व उनका इलाज भी करेंगे और साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं भी  मुहैया कराई जाएंगी।

नावेली में जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल शुरू, फलेरो ने दी जानकारी