Shantakumari, Editor–SDC NEWS : वि.आर.डी.एम ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री प्रशांत देशपांडे ने उलवी चेन्नबसवेश्वरा ट्रस्ट के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप प्रधान करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का  आयोजित किया गया था। इस अवसर पर श्री  प्रशांत देशपांडे ने वि.आर.डी.एम ट्रस्ट के द्वारा  पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ रहे छात्र – छात्राओं को 176 लैपटॉप वितरित की। इस कार्यक्रम के दौरान श्री प्रशांत देशपांडे के हाथो छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटॉप की सौगात मिली।

इस अवसर पर श्री प्रशांत देशपांडे ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लैपटॉप एक ऐसी महत्वपूर्ण उपकरण है जो विद्यार्थियों को इंटरनेट के जरिये दुनिया से जोड़े रखता है। साथ ही साथ विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए और ज्ञान विज्ञानं के संसार में जुड़ने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कड़ी है। आगे उन्होंने आधुनिक तकनीक की युग में लैपटॉप का उपयोग करके और साथ ही साथ अच्छी शिक्षा प्रप्थ कर सरकारी नौकरी अथवा खुद का काम शुरू करने में विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में श्री प्रशांत देशपांडे द्वारा वितरित की 176 लैपटॉप