Shantakumari (Editor-SDC NEWS) : मछुआरा समुदाय के विश्वमंच एन.डी.एम.सी की 7 वि आम सभा सम्मलेन को १६ नवम्बर को आयोजित किया गया था।  इस सम्मलेन में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और जी.आर.के महासचिव श्री ओलेन्सियो सिमोज़ और एन.एफ.टी युवा संयोजक, वेलसाव के सरपंच श्री हेनरिक्स पि. डी मेल्लो और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। इस 7 वि आम सभा में श्री ओलेन्सियो सिमोज़ ने लोगों को सम्बोधित किया और साथ ही साथ मछुवारों की मांग और उनकी जरूरतों को पूरा करने  की भी आश्वासन दिया। गोवा के ६ नदियों को राष्ट्रीयकरण के मुद्दे के सिलसिले में जी.आर.ई के महासचिव श्री ओलेन्सियो सिमोज़ और वेलसाव के सरपंच श्री हेनरिक्स पि. डी मेल्लो ने केंद्रीय कृषि मंत्री और किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह और के.जे राज्य पर्यटन मंत्री श्री अलफॉन्स कानांतनाम के समक्ष एक समझौता ज्ञापन प्रस्तुत किया है।

इसके अलावा श्री ओलेन्सियो सिमोज़ ने कहा कि गोवा गांव और स्थानीय समुदाय हमारी नदियों के किनारे स्थित हैं और नदियों हमारे गांवों के सामाजिक-आर्थिक और पर्यावरणीय परिसंपत्तियों का अनिवार्य और अविभाज्य हिस्सा हैं। मात्स्यिकी भारत में कृषि समृद्ध गतिविधियों का उभरता हुआ सेक्टर है तथा यह लगभग डेड लाख अधिक लोग इस मात्स्यिकी में अपना जीवन व्यतीत करते है जो उन्हें पौष्टिक आहार के साथ साथ उन्हें रोजगार भी देता है। आगे उन्होंने कहा कि यह मात्स्यिकी लग भाग लाखो लोगों की आजीविका में मदत करता है। वैश्निक रूप से मात्स्यिकी तथा जलकृषि विश्वभर में असंख्य व्यक्तियों के लिए भोजन पोषण तथा और सामाजिक-आर्थिक के लिए यह महत्वपूर्ण कड़ी है।

 

 

 

 

 

 

मछुवारों की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश में प्रस्तुत समझौता ज्ञापन: श्री ओलेन्सियो सिमोज़