शांताकुमारी (संपादक) गोवा ।  गोवा राज्य के हज समिति के चेयरमैन और आल इंडिया हज समिति के वाईस चेयरमैन श्री शेक जीना ने जुआँरिनगर और बिरला में स्थित ओसियन व्यू होटल में हज पिलग्रिम के लिए परिवहन सुविधाएं लांच करने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर पंचायत मंत्री श्री मॉविन गुदीन्हो, सांखवाल के सरपंच गिरीश पिल्लई, पंच सदस्य आरिश कदन, नारायण नाइक, गोविन्द लमानी, गोवा हज समिति के सदस्य और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान गोवा राज्य के हज समिति के चेयरमैन श्री शेक जीना ने कहा कि, केंद्र ने मुस्लिम हज तीर्थयात्रियों के लिए परिवहन सुविधाएं लांच करने का निर्णय लिया है। हज कमेटी की बैठक में कई फैसले किए और सभी सदस्यों ने हजयात्रियों को पूरी सहूलियत देने की पैरवी की है। जानकारी के लिए आप को बतादे कि, हज पासपोर्ट विशेष प्रकार के यात्रा दस्तावेज होते हैं, जो तीर्थयात्रियों को मक्का की यात्रा के लिए जारी किए जाते हैं। अहमद ने कहा, ‘‘सऊदी एयरलाइंस, एयर इंडिया और स्पाइसजेट इस बार हज यात्रियों को सऊदी अरब ले जाने और वापस लाने का काम करेंगे। कोशिश की जाएगी कि हज यात्रियों के सफर और रहने-खाने के लिए पहले के मुकाबले बेहतर व्यवस्था हो।’’

मुस्लिम हज तीर्थयात्रियों के लिए परिवहन सुविधाएं लांच करने का निर्णय