Shantakumari, Editor-SDC NEWS : राज्यसभा के उपसभापति पद के चुवान के लिए NDA और  कांग्रेस विपक्ष ने अपने -अपने उम्मीदवारों की घोषण कर दी है। जिसके चलते  आज होने वाले चुनाव की तैयारी हो चुकी है।  इस चुनावी जंग में एक तरफ एनडीए ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद श्री हरिवंश को उतारा है, तो वही दूसरी ओर विपक्ष ने कांग्रेस के श्री बी.के प्रसाद को साझा उम्मीदवार के रूप में चुवानी मैदान में उतारा है।  राज्यसभा में 244 सदस्य हैं, तो  शासन एनडीए गठबंधन में  126 सदस्य हैं।  हालांकि बिहार के प्रतिष्ठित अखबार प्रभात खबर के पूर्व संपादक रहे श्री हरिवंश जेडीयू के महासचिव भी है और वह  पहली बार (JDU) से  राज्यसभा सांसद बने, तो वही दूसरी ओर  श्री हरिप्रसाद कांग्रेस से तीन बार राज्य सभा के लिए चुने गए थे।

राज्यसभा उपसभापति चुनाव 2018 : हरिवंश और बी. के हरिप्रसाद के बीच मुकाबला