Shantakumari,Editor-SDC NEWS : धारवाड़ तालुका के गरग राजस्व केंद्र स्तरीय जनसंपर्क तथा पेंशन अदालत कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया था। यह उद्घाटन धारवाड़ ग्रामीण-71 क्षेत्र के विधायक श्री अमृत देसाई के हाथों किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी ने सत्ता संभालने के बाद सार्वजनिक व आम भारतीयों की ज़िंदगियों में सुधार लाने के लिए कई योजनाएं व जन कल्याण कार्यक्रमों को लागू किया है। यह सीधे जनता तक पहुंचनी चाहिए और साथ ही साथ इनके नियमित कार्यान्वयन एवं सफल बनाने के लिए स्थानीय अधिकारीयों को कार्य करनी चाहिए। अधिकारीयों को भी इस सभा में भाग लेकर लोगों की मदत करनी चाहिए ऐसा श्री अमृत देसाई ने कहा।

आगे  देसाई ने कहा  कि यह  जनसंपर्क  सभा  का  मुख्य उद्देश्य सरकार  द्वारा   दिए जा  रहे उपलब्धियां व  सुविधाएं  जरुरत मंदों तक  पहुंचाना  तथा  सार्वजनिक चिंताओं के मुद्दों पर संबंधित नागरिकों द्वारा दायर याचिकाओं को स्वीकार कर  उनकी समस्याओं का समाधान करना है। हालांकि इस  दिशा में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी, जिला पंचायत सीइओ और उपा विभाग अधिकारीयों को निर्देश दिए है।

श्री अमृत देसाई ने किया जनसंपर्क तथा पेंशन अदालत कार्यक्रम का उद्घाटन