शांताकुमारी (संपादक-SDC NEWS) : शरीर को फिट रखने के लिए व्यायाम और जॉगिंग करना अति आवश्यक है। जॉगिंग करने से कई फायदे हैं जिससे हमें न केवल मानसिक शांति प्राप्त होगी बल्कि मांसपेशियों को भी मजबूती मिलेगी। इसलिए श्री मॉविन गुदिन्हो ने चिकालिम में जॉगिंग पार्क के विकास के लिए उन्होंने काम किया और जॉगिंग पार्क का निर्माण भी किया। यह जॉगिंग पार्क राज्य में सबसे बड़े पार्क में से एक है। जॉगिंग पार्क के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री श्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, उपमुख्यमंत्री श्री फ्रांसिस डिसूजा, दाबोलिम भाजपा अध्यक्ष श्री सदानंद शेटकर, दाबोलिम विधायक श्री मॉविन गुदिन्हो, चिकालिम के  सरपंच श्री नीलिमा नाईक और अन्य गणमान्य नेता भी उपस्तिथ थे।  चिकालिम में निर्माण जॉगिंग पार्क से चिकालिम में उपस्थित लोगों को बेहद फायदे मंध रही है। क्योंकि कुछ व्यायाम ऐसे होते हैं जो ज्यादा उम्र के स्त्री-पुरुष नहीं कर सकते, लेकिन जॉगिंग एक ऐसा व्यायाम है जो सभी व्यक्ति कर सकते हैं। जिससे हम अच्छी सेहद पा सकते है। यदि हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना है तो जॉगिंग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना पड़ेगा। इसलिए जॉगिंग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाए।

जॉगिंग पार्क के आलावा श्री मॉविन गुदिन्हो ने चिकालिम में पंचायत घर का भी निर्माण किया। जानकारी के लिए आप को बतादे कि चिकालिम पंचायत यह पहला पंचायत है जिसमे लिफ्ट की सुविधा है। इन सभी परियोजनाओं के मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री श्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने दाबोलिम के विधायक श्री मॉविन की प्रशंसा की।

श्री मॉविन गुदिन्हो में है विकास की छवि